1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सभी को शिक्षा प्रदान करने की बात कही गयी है ?
अनुच्छेद 41
2. भारत में 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा का क़ानून कब से लागू किया गया ?
1 अप्रेल 2010
3. बच्चों में समाजीकरण प्रारम्भ होता है -
परिवार से
4. व्यक्ति का समाजीकरण किससे होता है ?
परिवार, विद्यालय और समाज से
5. बेसिक शिक्षा नीति किससे संबंधित है ?
मोहन दास गाँधी
6. अन्वेषण विधि में होता है -
अध्यापक द्वारा पाठ की विषयवस्तु पर पूछे गए प्रश्नों का हल विद्यार्थी स्वयं करता है
7. अन्वेषण विधि से विद्यार्थियों में विकास होता है -
चिंतन, तर्क एवं निर्णय शक्ति का
8. निम्नलिखित में से कौनसा संबंध छात्र-अध्यापक संबंध के लिये हितकर है -
मित्रता का
9. पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के अध्ययन से शिक्षकों को सर्वाधिक लाभ होता है -
अनुसंधान कार्य में सहायता
10. पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के अध्ययन से विद्यार्थियों को सर्वाधिक लाभ होता है -
सर्वांगीण ज्ञान में वृद्धि
11. फ्रौबेल ने शिक्षण का सबसे उपयोगी माध्यम माना है -
खेल को
12. अन्वेषण विधि का जन्मदाता किसे माना जाता है -
आर्मस्ट्रोंग
13. मध्याह्न भोजन योजना का मंतव्य है कि बच्चों को उचित मात्रा में भोजन नहीं मिलने से -
वे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं , उनका मानसिक विकास भी प्रभावित होता है और वे अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाते हैं
14. विद्यालयों में पढाई अरुचिकर लगने का प्रमुख कारण है -
किताबी ज्ञान का वास्तविक संसार से सहसंबंध नहीं होता है
15. "बालक ही ईश्वर है, उसका शिक्षालय ही मंदिर है तथा उसकी स्वत्व शक्ति ही मंदिर की अधिष्ठात्री देवी है" यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
मोंटेसरी
0 Comments