प्यारे साथियों !
आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय निम्नांकित डॉक्यूमेंट की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के दो सेट ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ ले जाने होंगे . आपको सभी डॉक्यूमेंट दो फाइलों में ले जाने होंगे. एक फाइल ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट की होगी एवं दूसरी फाइल फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट की होगी.
आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय निम्नांकित डॉक्यूमेंट की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के दो सेट ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ ले जाने होंगे . आपको सभी डॉक्यूमेंट दो फाइलों में ले जाने होंगे. एक फाइल ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट की होगी एवं दूसरी फाइल फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट की होगी.
- रीट 2018 के फार्म की प्रतिलिपि
- कक्षा 10 की अंकतालिका
- कक्षा 10 का प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की अंकतालिका
- कक्षा 12 का प्रमाण पत्र
- बीएसटीसी / डीएलएड / समतुल्य की अंकतालिकायें
- बीएसटीसी / डीएलएड / समतुल्य का प्रमाणपत्र
- बीएसटीसी / डीएलएड / समतुल्य में प्रवेश का प्रमाणपत्र
- बीएसटीसी / डीएलएड / समतुल्य संस्थान से चरित्र प्रमाण पत्र
- RTET 2011 / 2012 / REET 2015 / 2018 का प्रमाण पत्र
- स्नातक की प्रथम, द्वीतीय व तृतीय वर्ष की अंकतालिकायें (यदि लागू हो तो )
- स्नातक का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो )
- बीएड की अंकतालिकायें (यदि लागू हो तो )
- बीएड का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो )
- अधिस्नातक की प्रथम व द्वीतीय वर्ष की अंकतालिकायें (यदि लागू हो तो )
- अधिस्नातक का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो )
- अन्य योग्यता संबन्धित प्रमाण पत्र (यदि फार्म भरते समय उल्लेख किया गया हो तो जैसे RS-CIT)
- मूल निवास प्रमाणपत्र (आपके मूल निवासी राज्य का होना चाहिये)
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो )
- दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो )
- विधवा / परित्यक्तता / तलाकशुदा / मृत आश्रृत प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
- आधार कार्ड की प्रतिलिपि (यदि आपका आधार नहीं बना है तो पहचान का कोई भी वैध प्रमाण)
- सक्षम अधिकारी / सरपंच / व्याख्याता / प्रधानाचार्य द्वारा जारी दो चरित्र प्रमाण पत्र
*****************************
*****************************
0 Comments