REET 2021 : Notification, Syllabus, Answer Keys, Results, Cut Off, District Allotment, Document Verification, Blank Posts, Counseling, Posting Orders सब जानकारियाँ एक ही जगह

 प्यारे मित्रों नमस्कार !

REET 2021  के लिए सबसे भरोसेमंद वेबसाईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. हम यहाँ एक ही पेज पर REET 2021 के बारे में प्रत्येक चीज उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए गूगल सर्च या फिर दोयम दर्जे की वेबसाइट्स पर अपना कीमती समय बरबाद नहीं करना पड़े. 

परीक्षा का नाम : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021

आयोजक : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 

आवेदन की तिथि : 11 जनवरी 2021 से 08 फरवरी 2021 तक 

चालान मुद्रित एवं जमा कराने की तिथि : 11 जनवरी 2021 से 04 फरवरी 2021 तक 

टेलीग्राम पर REET 2021 के क्विज द्वारा तैयारी करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए 

आवेदन की योग्यता :

स्तर प्रथम : 

उच्च माध्यमिक या समकक्ष में कम से कम 50% के साथ प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

अथवा 

उच्च माध्यमिक या समकक्ष में कम से कम 45% के साथ प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा (NCTE विनियम 2002)

अथवा 

उच्च माध्यमिक या समकक्ष में कम से कम 50% के साथ प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय कोर्स (B.El.Ed.) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

अथवा

स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण

अथवा

उच्च माध्यमिक या समकक्ष में कम से कम 50% के साथ प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत (यह योग्यता केवल विशेष शिक्षक पद के लिए है)

स्तर द्वितीय  : 

स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण

अथवा 

स्नातक या स्नातकोत्तर में कम से कम 50% के साथ B.Ed. उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

अथवा 

स्नातक में कम से कम 45% के साथ एक वर्षीय B.Ed. उत्तीर्ण 

अथवा

उच्च माध्यमिक या समकक्ष में कम से कम 50% के साथ प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय कोर्स (B.El.Ed.) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

अथवा

उच्च माध्यमिक या समकक्ष में कम से कम 50% के साथ 4 वर्षीय कोर्स (B.A.Ed. / B.Sc.Ed.) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

अथवा

स्नातक या स्नातकोत्तर में कम से कम 50% के साथ विशेष शिक्षा की एक वर्षीय बी.एड. में उत्तीर्ण या  बी.एड.  (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत (यह योग्यता केवल विशेष शिक्षक पद के लिए है)

परीक्षा शुल्क : एक स्तर के लिए 550 तथा दोनों स्तर के लिए 750

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए : Click Here to Apply Online for Reet 2021 (Link Active Now)


परीक्षा आयोजन तिथि : 25 अप्रेल 2021

परीक्षा समय स्तर द्वितीय (6 से 8 हेतू ) : प्रात: 10:00 से 12:30 pm तक 

परीक्षा समय स्तर प्रथम  (1 से 5 हेतू ) : 02:30 pm से 05:00 pm तक

परीक्षा की संरचना :

स्तर – प्रथम

खंड

विवरण

प्रश्न

अंक

1

बाल विकास एवं शिक्षण विधियां

30

30

2

भाषा – 1 : (शिक्षण के माध्यम की भाषा ) हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती

30

30

3

भाषा – 2 : (भाषा – 1 से भिन्न) हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती

30

30

4

गणित

30

30

5

पर्यावरण

30

30

समय : 150 मिनट (2:30 घंटे), प्रश्न : 150, अंक : 150

स्तर – द्वितीय

खंड

विवरण

प्रश्न

अंक

1

बाल विकास एवं शिक्षण विधियां

30

30

2

भाषा – 1 : (शिक्षण के माध्यम की भाषा ) हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती

30

30

3

भाषा – 2 : (भाषा – 1 से भिन्न) हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती

30

30

4

गणित एवं विज्ञान

अथवा

सामाजिक विज्ञान

(दोनों में से कोई एक / जो भी लागू हो)

60

60

समय : 150 मिनट (2:30 घंटे), प्रश्न : 150, अंक : 150


प्रवेश पत्र :

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : 14 अप्रेल 2021 

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए : Click Here To Download Admit Card For REET 2021 (Not Available Now)


प्रश्न पत्र कैसे हल करें ?

सबसे पहले वह पार्ट हल कीजिए जो कि आपको सबसे अच्छा आता है. क्योंकि आप इसे बहुत जल्दी हल कर लेंगे और इससे यह फ़ायदा होगा कि आपके पास दूसरे प्रश्नों के लिए अधिक समय बचेगा.

यदि पहले ही मुश्किल खंड में उलझ गए तो न सिर्फ टाइम खराब होगा बल्कि आपको झुंझलाहट भी हो सकती है. इससे आगे के प्रश्नों के गलत होने की संभावना बढ़ जाती है.

चाहे पेपर सरल हो या कठिन, आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए पेपर हल करना है. एक खंड के प्रश्नों के कठिन होने का अर्थ पेपर बिगड़ना बिलकुल नहीं होता. क्योंकि जैसी स्थिति आपकी है, वैसी ही दूसरों की भी होगी. अत: शांत रहकर पेपर हल करते रहें.

यदि प्रश्न पढ़ते ही उसका सटीक उत्तर आपके दिमाग में आ रहा है तो विकल्पों में से उसी विकल्प को चुनकर गोला भरें, क्योंकि ऐसी स्थिति में अन्य विकल्पों पर गहनता से विचार करने पर आप भ्रमित हो सकते हैं. किसी भी प्रश्न के यदि चारों विकल्प मिलते जुलते हैं तो सबसे ज्यादा प्रभावशाली विकल्प ही आपका उत्तर होना चाहिए.

गणित एवं मनोविज्ञान जैसे खण्डों को सबसे आखरी में करना चाहिए. क्योंकि इनको हल करने में बहुत अधिक समय खर्च होता है तथा अन्य खण्डों के लिए समय की कमी भी रह सकती है. 

भाषा वाले खंड में गद्यांश / पद्यांश पढ़ते समय महत्वपूर्ण लगने वाले शब्दों को हलके से रेखांकित करते चलें ताकि प्रश्नों का जवाब देते समय पूरे गद्यांश / पद्यांश को देखने के बजाय रेखांकित शब्दों से ही उत्तर की प्राप्ति हो जाए.

कभी भी प्रश्न-पत्र में सही विकल्प पर चिह्न लगाकर OMR sheet में एक साथ गोले भरने का ख़याल मन में नहीं लायें, क्योंकि जरा सा चूक जाने पर सारे ही प्रश्न गलत हो सकते हैं.


Answer Key / उत्तर कुंजी :

परीक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर कुंजी जारी करेगा जिस का अध्ययन कर अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र से मिलान कर सके और किसी प्रश्न के उत्तर के संबंध में आपत्ति होने पर इस बाबत अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सके. 

आपत्ति दर्ज करने के लिए निम्नलिखित link पर क्लिक करना होगा :

 Click Here for Objections (Not Available Now

आप लोग हमेशा यह ध्यान अवश्य रखें कि आपत्ति के लिए कोई भी गाइड, नोट्स या सीरीज मान्य नहीं होती है बल्कि केवल पाठ्यपुस्तकों को ही आधार बनाया जा सकता है.

एग्जाम के तुरंत बाद सभी प्रमुख कोचिंग संस्थान भी अपने एक्सपर्ट के साथ मिलकर अपनी और से कुंजियाँ जारी करेंगे. हम भी आपकी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए उत्तर कुंजी आपके लिए उपलब्ध करवाएंगे.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी उत्तर कुंजियाँ यहाँ उपलब्ध होंगी :



Level - 1 Answer Key by BSER (Not Available Now)

Level - 2 Answer Key by BSER (Not Available Now)

प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फाइनल उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी. ==>

Level - 1 Final Answer Key by BSER (Not Available Now)

Level - 2 Final Answer Key by BSER (Not Available Now)


Result and Cut Off :

अंतिम उत्तर कुंजी के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. यह परिणाम पात्रता अर्जित करने के संबंध में होगा. तथा इसमें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गयी विभिन्न श्रेणियों के लिए शिथिलता भी प्रदान की जायेगी. यह छूट निम्नानुसार रहेगी : 

क्र.

सं.

श्रेणी

REET 2017 में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत

REET 2021 में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत

Non-TSP

TSP

Non-TSP

TSP

1

सामान्य / अनारक्षित

60

60

60

60

2

अनुसूचित जनजाति (ST)

60

36

55

36

3

अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

60

55

4

समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्तता महिलायें, भूतपूर्व सैनिक

60

50

5

समस्त दिव्यांग (नि:शक्तजन) श्रेणी के व्यक्ति

60

40

6

सहरिया जनजाति के व्यक्ति

60

36

(सहरिया क्षेत्र)

उपरोक्तानुसार विभिन्न श्रेणियों को शिथिलन प्रदान करते हुए परिणाम तैयार कर वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा. परिणाम निम्नांकित link पर उपलब्ध होगा ==>

Click Here to Get Result (Not Available Now

परिणाम घोषित होने के बाद प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा. जिसके लिए जिलावार वितरण केंद्र बनाए जायेंगे. अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के आधार पर अपना वितरण केंद्र निम्नलिखित link से देख सकेगा ==>

अपना प्रमाणपत्र प्राप्ति केंद्र जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए (Not Available Now)


परिणाम घोषित होने के बाद शिक्षक भर्ती के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जायेगी. चूंकि REET 2021 केवल पात्रता परीक्षा है, अत: शिक्षक भर्ती के लिए अलग से प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो कि पात्रता परीक्षा के आधार पर होगी. REET 2021 के परिणाम के बाद हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया भी इसी पेज पर बता देंगे.


आपका अपना शिक्षक साथी 

सीसीई गुरु


Post a Comment

0 Comments